PKNMS Logo
हिंदी साहित्य
Home / Hindi Literature / कविताएँ / एक बून्द
AUTHOR Literature Expert | October 2025

एक बून्द

ज्यों निकल कर बादलों की गोद से
थी अभी एक बूँद कुछ आगे बढ़ी,
सोचने फिर-फिर यही जी में लगी
हाय क्यों घर छोड़कर मैं यों कढ़ी।

मैं बचूँगी या मिलूँगी धूल में,
चू पड़ूँगी या कमल के फूल में।
बह गई उस काल एक ऐसी हवा
वो समन्दर ओर आई अनमनी,
एक सुन्दर सीप का मुँह था खुला
वो उसी में जा गिरी मोती बनी।

लोग यों ही हैं झिझकते सोचते
जबकि उनको छोड़ना पड़ता है घर,
किन्तु घर का छोड़ना अक्सर उन्हें
बूँद लौं कुछ और ही देता है कर।

— अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध

अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'(15 अप्रैल, 1865-16 मार्च, 1947) हिन्दी के कवि, निबन्धकार तथा सम्पादक थे। उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभापति के रूप में कार्य किया। वे सम्मेलन द्वारा विद्यावाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किये गए थे। उन्होंने प्रिय प्रवास नामक खड़ी बोली हिंदी का पहला महाकाव्य लिखा जिसे मंगलाप्रसाद पारितोषिक से सम्मानित किया गया था।

Comments (0)

Leave a Comment

Loading...

Loading comments...

Disclaimer: The views and opinions expressed in this article are those of the author and do not necessarily reflect the official policy or position of Literature Magazine. Any content provided is for informational and inspirational purposes only. Readers are advised to use their discretion before relying on any information provided.